बेल्जियम अगर ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचता है तो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका दूसरा सेमीफाइनल होगा. बेल्जियम इससे पहले 1986 में मेक्सिको में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां उसे अर्जेंटीना से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था
न:
रूस में खेले जा रहे फीफा विश्व कप में ब्राजील और बेल्जियम के बीच आज का दूसरा क्वार्टराइनल मुकाबला शुरू हो गया है. और नेमार की अगुवाई में ब्राजील ने शुरुआती मिनटों में ही बेल्जियम पर कुछ हमले बोले, लेकिन इन हमलों को ब्राजील गोल में तब्दील करने में नाकाम रहा है.
PEVIEW
फीफा विश्व के 21वें संस्करण के दूसरे क्वार्टर फाइनल में आज पांच बार की विजेता ब्राजील का सामना बेल्जियम से होगा. कजान एरिना में खेले जाने वाले इस मैच में बेल्जियम की कोशिश दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाने की होगी. बेल्जियम ने दो गोलों से पिछड़ने के बाद गजब का जज्बा दिखाते हुए जापान को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है. हालांकि, यह टीम पिछले दो बड़े टूर्नामेंटों फीफा विश्व कप-2014 और यूईएएफ यूरो-2016 में क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हुई है. फुटबॉलप्रेमी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इनकी नजरें ब्राजील के स्टार नेमार पर हैं. अब नेमार इन उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं, यह देखने वाली बात होगी
0 Comments