India vs England: भारत के लिए यह दौरा काफी मुश्किल माना जा रहा है ऐसे में उसकी कोशिश पहले मैच में जीत हासिल कर दौरे की सकारात्मक शुरूआत करने की होगी. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं. भारत ने हाल ही में आयरलैंड को दो टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से मात दी थी तो वहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से हराया था
मैनचेस्टर:
India vs England :
विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में
आज ओल्डट्रेफर्ड स्टेडियम में इंग्लैंड का सामना कर रही है. भारत के लिए यह दौरा
काफी मुश्किल माना जा रहा है ऐसे में उसकी कोशिश पहले मैच में जीत हासिल कर दौरे
की सकारात्मक शुरूआत करने की होगी. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं. भारत ने हाल ही
में आयरलैंड को दो टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से मात दी थी तो वहीं इंग्लैंड ने
ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से हराया था. दोनों टीमें जीत के साथ आत्मविश्वास
के साथ इस सीरीज में उतर रही हैं, लेकिन इस बात से भी भलीभांति वाकिफ हैं कि जिन
टीमों से वे जीत के आ रही हैं वो मौजूदा समय में आउट ऑफ फॉर्म हैं. मैच में भारतीय
टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 12 ओवर के बाद इंग्लैंड का
दो विकेट खोकर 100 रन है. जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स आउट हुए हैं. जोस
बटलर 59 और कप्तान इयोन मोर्गन 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
0 Comments